Cricketers' Love Stories: सहवाग-भज्जी से लेकर धोनी-रोहित तक, इन भारतीय क्रिकेटरों ने खास अंदाज में कही थी दिल की बात
वीरेन्द्र सहवाग ने अपनी गर्लफ्रैंड आरती को मजाकिया लहजे में प्रपोज किया था. हालांकि आरती ने इसे असल प्रपोजल समझ फौरन हां कर दी थी. दोनों ने अप्रैल 2004 में शादी की थी.
हरभजन सिंह ने गीता बसरा को 'दी ट्रेन' फिल्म के एक सॉन्ग में देखा था. यहीं वह गीता को दिल दे बैठे थे. कुछ वक्त रिलेशनशिप में रहने के बाद हरभजन ने जब गीता को शादी के लिए प्रपोज किया तो उन्हें जवाब में 'ना' मिला. हालांकि कुछ वक्त बाद सबकुछ ठीक हो गया और दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली.
हार्दिक पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविच को बीच समुद्र में घुटने के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस लम्हे से जुड़े फोटोज और वीडियो भी शेयर किए थे.
रोहित शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में प्रपोज किया था. रोहित ने बचपन में इसी क्लब से क्रिकेट खेलते हुए सुर्खियां बटोरी थीं. रोहित ने यहां रितिका को अंगूठी ऑफर करते हुए 'विल यू मैरी मी?' पूछा था.
धोनी ने वैलेंटाइंस डे पर साक्षी को शादी के लिए मनाया था. दो साल तक डेट करने के बाद धोनीने साफ-साफ लहजों में साक्षी से पूछा था कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
दीपक चाहर ने IPL मैच के दौरान स्टेडियम में बैठी अपनी गर्लफ्रैंड को अंगूठी पहनाई थी. उन्होंने घुटनों के बल बैठकर जया भारद्वाज को शादी के लिए मनाया था. इस दौरान क्रिकेटर्स से लेकर स्टेडियम में मौजूद हर शख्स की नजर इस जोड़ी पर टिकी हुई थी.
युवराज सिंह को हेजल कीच को शादी के लिए मनाने में अच्छा खासा वक्त लगा था. पहले तो हेजल को डेट पर ले जाने के लिए ही युवराज को लंबा वक्त लगा. इसके बाद जब दोनों रिलेशनशिप में आए तो युवी ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. इस पर भी हेजल का जवाब था, 'तुम ठीक तो लगते हो, मैं सोचकर जवाब देती हूं' आखिरकार हेजल ने कुछ वक्त लेकर हां कह दिया और दोनों की शादी हो गई.