RECORD: टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं हैं विराट कोहली
टी-20 में शतक जड़ने के मामले में न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो तीसरे दूसरे नंबर पर आते हैं. मुनरो इस फॉर्मेट में अबतक तीन शतक लगा चुके हैं.
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लिया.
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.
हालांकि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धमाल मचा रहे विराट कोहली टी-20 में रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 72 रनों की दमदार पारी खेलकर कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम को सात विकेट से शानदार जीत दिलाई.
वहीं रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में अबतक चार शतक लगा चुके हैं. 4 शतक के अलावा उन्होंने 17 अर्द्धशतक भी जड़े हैं.
कोहली टी-20 में सबसे अधिक अर्द्धशतक लगाने के बावजूद उसे एक बार भी शतक में तब्दील नहीं कर पाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सार्वधिक स्कोर 90 रन है.
वहीं बाकी के दो फॉर्मेट में विराट कोहली ने टेस्ट में 25 और वनडे में 43 शतक लगा चुके हैं.
टी-20 क्रिकेट में 22 अर्द्धशतक लगाने वाले कोहली के बल्ले से इस फॉर्मेट में अबतक एक भी शतक नहीं निकला है.