IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने रचा इतिहास, अब कोई भारतीय नहीं आगे; सारे दिग्गज छूटे पीछे
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में इतिहास रचा. इस मुकाबले में कोहली ने 2 कैच पकड़े. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली ने कुल 2 कैच पकड़े. पहला कैच उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर खुशदिल शाह का पकड़ा. दूसरा कैच कुलदीप यादव की गेंद पर नसीम शाह का. खुशदिल का कैच पकड़ते ही कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
ये विराट कोहली का वनडे में कैच नंबर 157वां था. इसी के साथ वह वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे आगे अब कोई भारतीय नहीं है.
विराट कोहली ने 299 मैचों की 296 पारियों में 158 कैच पकड़े हैं. उन्होंने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच पकड़े हैं. कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में और भी कई बड़े रिकॉर्ड हैं.
विराट कोहली ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा. अजहरुद्दीन के नाम 334 मैचों में 156 कैच हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (140) और चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ (124) हैं.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान को 241 रनों पर ऑल आउट किया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए.