T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार ये पांच दिग्गज, देखें तस्वीरें
टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा. टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी इससे पहले आईपीएल में खेलेंगे. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी फिलहाल मैदान से दूर हैं. लेकिन वे जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत टी20 विश्व कप से पहले वापसी कर सकते हैं.
केएल राहुल इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं. राहुल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गई हैदराबाद टेस्ट में टीम का हिस्सा थे. लेकिन इसके बाद नहीं खेले. वे फिलहाल लंदन गए हैं. लेकिन ठीक होने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे.
श्रेयस अय्यर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वे रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए दिखेंगे. अय्यर की भी टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें काफी वक्त हो गया है. लेकिन पंत अब इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अगर वे फिट रहे तो टीम इंडिया में भी जगह बना लेंगे.
हार्दिक पांड्या हाल ही में डीवाई पाटिल टी20 कप में खेलते हुए दिखे. पांड्या विश्वकप 2023 से टीम इंडिया से बाहर हैं. वे चोटिल हो गए थे. लेकिन अब फिट हो गए हैं. लिहाजा संभव है कि आने वाले टाइम में टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे.