PHOTO: विराट कोहली ने शानदार टेस्ट शतक के बाद वाइफ अनुष्का पर लुटाया प्यार, देखें तस्वीरें
अहमदाबाद टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में विराट कोहली ने अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा किया जिसका इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा है. कोहली ने शतक पूरा करने के बाद इसका जश्न अपनी शादी की रिंग को चूमकर मनाया। वैसे तो विराट इसे अपनी उंगली में पहनते हैं लेकिन मैच खेलने के दौरान वह इसे गले की चेन में डाल लेते हैं. (फोटो सोर्स – बीसीसीआई/ट्विटर)
विराट कोहली के इस टेस्ट शतक का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे थे. कोहली ने लगभग 1204 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने में कामयाबी हासिल की. इस दौरान उन्हें अपने खराब फॉर्म को लेकर आलोचना का भी सामना करना पड़ा था. (फोटो सोर्स – बीसीसीआई/ट्विटर)
साल 2022 में जब विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय शतक के इंतजार को खत्म करते हुए एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, तो उन्होंने इसका श्रेय पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया था. उस दौरान भी कोहली ने शतक पूरा करने के बाद रिंग को चूमकर जश्न मनाया था. (फोटो सोर्स – बीसीसीआई/ट्विटर)
विराट कोहली ने हाल में ही आरसीबी के पॉडकास्ट पर अनुष्का को लेकर बात करते हुए कहा था कि उनसे पहली मुलाकात मेरे लिए लाइफ चेंजिंग मोमेंट साबित हुआ. उन्होंने मेरी जिंदगी को अलग आयाम देने शुरू किए. ये बिल्कुल अलग नजरिया था. माहौल भी बिल्कुल अलग था. (फोटो सोर्स – विराट कोहली/इंस्टाग्राम)
कोहली ने अनुष्का को लेकर अपने इस बयान में आगे कहा कि क्योंकि जब आप प्यार में होते हैं, तो आप में बदलाव होने लगते हैं. क्योंकि आपको एकसाथ चलना होता है. ऐसा करने के लिए आपको अपने जीवन में काफी बदलाव करने पड़ते हैं, जिससे अनुष्का के आने के बाद मेरा जिंदगी को लेकर नजरिया भी काफी बदल गया. (फोटो सोर्स – विराट कोहली/इंस्टाग्राम)
बता दें जिस समय विराट कोहली काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, तो उस समय अनुष्का शर्मा लगातार उनकी मजबूती के तौर पर सामने आईं थीं. इंदौर टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद अनुष्का के साथ विराट उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचे थे. (फोटो सोर्स – PTI)