आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली बन सकते हैं नंबर एक बल्लेबाज
प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.
सीरीज का पहला टेस्ट मैच एक अगस्त से खेला जाएगा लेकिन उससे पहले प्रैक्टिस मैच में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपना दिखा दिया.
प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम के पांच बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक जड़कर यह दिखा दिया है कि वे इंग्लैंड की गेंदबाजी को धराशाई करने के लिए तैयार है.
पहले मैच में कप्तान विराट कोहली समेत मुलरी विजय, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने अर्द्धशतक लगाया.
इस दमदार बल्लेबाजी के साथ टीम के कप्तान विराट कोहली के पास सुनहरा मौका है कि वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर आ जाएं.
मौजूदा टेस्ट रैंकिंग 903 अंको के साथ विराट कोहली दूसरे स्थान पर मौजूद हैं जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी अंकों के मामले में सबसे अधिक है.
वहीं बॉल टेम्परिंग में एक साल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन स्टीव स्मिथ 929 अंकों के साथ पहले पाएदान पर मौजूद हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली के पास अच्छा मौका है कि वे स्मिथ को पछाड़कर टेस्ट रैंकिंग में नबंर एक का स्थान हासिल करें.