Virat Kohli Record: कोहली ने अहमदाबाद में रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ तोड़ा सचिन के रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद में आयोजित हो रहा है. कोहली ने इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
दरअसल कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
कोहली अहमदाबाद में भारत के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान खबर लिखने तक 5 चौकों की मदद से 26 रन बनाए. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कोहली ने मोर्चा संभाला.
कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज था. सचिन ने 3990 रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने सचिन के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया है.
टीम इंडिया ने खबर लिखने तक अहमदाबाद में 13 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 79 रन बनाए.