पीएम, राष्ट्रपति समेत दिग्गज क्रिकेटरों ने दी अजीत वाडेकर को श्रद्धांजलि
देश से बाहर पहली बार जीत का परचम लहराने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर (77) नहीं रहे. उन्होने बुधवार को मुंबई स्थित जसलोक हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर में अंतिम सांस ली.
अजीत वाडेकर 1971 में पहली बार देश से बाहर इंग्लैंड में जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. वाडेकर का जन्म एक अप्रैल 1941 में मुंबई में हुआ था. उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है पीएम, राष्ट्रपति समेत क्रिकेट के कई दिग्गजो ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
वीरेंदर सहवाग: भारतीय क्रिकेट का एक अनोखा क्रिकेटर, कप्तान, कोच, मैनेजर और सलेक्टर कमेटी का चेयरमैन. उनके परिवार और करीबियों को संवेदना प्रकट करता हूं. ओम शांति अजीत वाडेकर सर.
मोहम्मद कैफ: अजीत वाडेकर सर के इस तरह अचानक चले जाने की खबर से झटका लगा. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
वीवीएस लक्ष्मण: अजीत वाडेकर सर के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
इरफान पठान: प्रतिष्ठित क्रिकेटर अजीत वाडेकर सर के निधन की खबर से दुखी हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
यूसुफ पठान: पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर के निधन के बारे में सुना, ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें शांति मिले.
रवि शास्त्री: अपने सबसे सफलतम कप्तानों में से एक को खोना भारतीय क्रिकेट के लिए एक दुख की घड़ी है. उनके परिवाक परिवार के साथ मेरी संवेदना है.
मदन लाल: अजीत वाडेकर मेरे कप्तान और हम सबके प्रेरणास्त्रोत थे, उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाए हैं. RIP अजीत भाई.
अनिल कुंबले: अजीत वाडेकर के आकस्मिक निधन से दुखी हूं, वो पूरी टीम के लिए कोच से कहीं बढ़कर पितातुल्य थे. उनके परिवार और चाहने वालों के लिए मेरी संवेदनाए हैं. आप याद आएंगे, बहुत-बहुत शुक्रिया सर मेरी काबीलियत पर अपना भरोसा दिखाने के लिए.
मोहम्मद अज़हरुद्दीन: अजीत वाडेकर सर सच में एक आकॉनिक पर्सन थे...उनके निधन से दुखी हूं, वो मेरे लिए पितातुल्य थे. ईश्वर से कामना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
संजय मांजरेकर: अजीत वाडेकर का भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान है. बतौर कोच वो एक मजूबत किरदार थे. साथ ही असाधारण भारतीय क्रिकेटर.
नरेन्द्र मोदी: अजीत वाडेकर को भारतीय क्रिकेट में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए याद किया जाएगा. एक बेहतरीन बल्लेबाज़ और शानदार कप्तान. उनके नेतृत्व में टीम ने कई यादगार जीत दर्ज की. उन्हें एक सफल क्रिकेट प्रशासक के तौर पर भी याद किया जाएगा. उनके निधन से दुखी हूं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: अजीत वाडेकर के निधन से दुखी हूं, भारत के बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड में देश को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कप्तान थे. मैं उनके निधन पर उनके परिवार क्रिकेट परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.