In Pics: उमेश यादव ने 20 साल की उम्र में पहली बार पकड़ी थी लेदर बॉल, गेंदबाज़ ने खोले दिलचस्प राज
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 56 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहने वाले उमेश यादव ने पहली बार 20 साल की उम्र में लेदर बॉल पकड़ी थी.
गेंदबाज़ ने खुद इस बारे में खुलास किया था. उमेश यादव ने बीते कुछ सालों पहले बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा था, “आप बचपन से क्रिकेट खेल रहे हो तो आपको खेल के बारे मे काफी चीज़ें पता चल जाती हैं. लेकिन अगर आपको अचानक से कुछ अलग चीज़ करने को कहा जाए तो आपके लिए मुश्लिक हो जाती है.”
गेंदबाज़ ने आगे कहा, “मैंने टेनिस और रबड़ की गेंद से खेलना शुरू किया था और 20 साल तक मैंने क्रिकेट में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली गेंद नहीं पकड़ी थी. एक तेज़ गेंदबाज़ के लिए यह काफी देर से हुआ था. इसलिए, जब ऐसा हुआ तो मुझे नहीं पता था कि इस गेंद के साथ क्या करूं.”
उमेश यादव ने बताया, “मैं नहीं जातना था कि गेंद को कहां पिच करूं. पहले दो साल में मुझे यही नहीं आया था कि कब गेंद बाहर और कब अंदर आएगी या सीधी जाएगी. मेरे कोच ने मेरी मदद की उन्होंने बताया कि अगर आपको गेंद पर कंट्रोल पाने में दिक्कत हो रही है तो यह सामान्य बात है.”
भारतीय गेंदबाज़ ने आगे कहा, “ कोच ने कहा कि अभी सिर्फ लेंथ पर ध्यान दो. इसके बाद मैंने एक्शन पर काम करना शुरू किया, तब मुझे पता चला कि एक्शन में बाएं हाथ की अहम भूमिका होता है. इसके बाद से उमेश यादव हमेशा के लिए बदल गया. मुझे शुरु से ही पता था कि मेरी रफ्तार मेरी मदद करेगी और पहचान बनेगी.”
तेज़ गेंदबाज़ ने आगे कहा, “मैं हमेशा से ही तेज़ गेंदबाज़ी करना चहाता था. बड़े होने के साथ-साथ मैंने तेज़ गेंदबाज़ी के बारे में बहुत कुछ सीखा. मैं जिस जगह से आता हूं, वो तेज़ गेंदबाज पैदा करने के लिए मशहूर नहीं है.” बता दें कि उमेश यादव का जन्म नागपुर में हुआ था.