अंडर 19 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद जश्न में डूबी ऑस्ट्रेलियाई टीम, देखें दिलचस्प तस्वीरें
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एक बार फिर से चैंपियन बन गई है. ऑस्ट्रेलिया ने अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत को हरा दिया है. उसने 79 रनों से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के लिए बेयर्डमैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
टीम इंडिया के खिलाफ जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत पर बधाई दी है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 253 रन बनाए. इस दौरान हरजस सिंह ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 64 गेंदों में 55 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेयर्डमैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार बॉलिंग करते हुए 3 विकेट झटके. बेयर्डमैन ने 7 ओवरों में महज 15 रन दिए और 2 मेडन ओवर भी निकाले.
ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 174 रनों के स्कोर पर सिमट गई. भारत को इस मुकाबले में 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा. उसके लिए आदर्श सिंह ने 47 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने 84 दिनों में टीम इंडिया को दूसरी बार फाइनल में हराया है. भारत को इससे पहले विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.