एक ही दिन दो भारतीय क्रिकेटरों ने रचाई शादी
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सात टेस्ट मैच खेल चुके ओपनर बल्लेबाज अभिनव मुकुंद शादी के बंधन में बंध गए.
मुकुंद ने आठ मार्च को आरवी बद्री के साथ एक पारिवारिक समरोह में शादी रचाई. मुकंद की शादी में परिवार के करीबी लोग ही शामिल थे.
तमिलनाडु के लिए खेलने वाले मुकुंद की शादी में उनके लंबे समय से दोस्त रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी शामिल हुए.
कार्तिक अपनी पत्नी दीपिका पल्लिकल के साथ मुकुंद की शादी में शिरकत की जो कि एक नेशनल लेवल की स्क्वैश प्लेयर हैं.
अभिनव मकुंद ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी दी.
मुकुंद के अलावा एक और भारतीय क्रिकेटर ने भी 8 मार्च को शादी रचाई.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने अपनी गर्लफ्रेंड हरसिमरन कौर के साथ सात फेरे लिए.
शादी के बाद सिद्धार्थ कौल ने अपने होमटाउन जीरकपुर में रिसेप्शन पार्टी भी दी.
सिर्द्धाथ कौल के इस रिसेप्शन पार्टी में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने शिरकत की.
सिद्धार्थ कौल भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले हैं.