Photos: वर्ल्ड कप 2023 की पांच सबसे बड़ी पारियां, इन बल्लेबाजों ने लगाया रनों का अंबार
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सबसे बड़ी पारी क्विंटन डिकॉक के नाम है. इस दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर ने 24 अक्टूबर को वानखेड़े में हुए मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ महज 140 गेंद पर 174 रन जड़ डाले. अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के जमाए.
वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सर्वोच्च स्कोर डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन की पारी खेली थी. उन्होंने महज 124 गेंद पर यह रनों का अंबार लगाया था. इस दौरान वॉर्नर ने 14 चौके और 9 छक्के जमाए थे.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे मौजूद हैं. कॉनवे ने वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 121 गेंद पर 152 रन जड़े थे. अपनी इस पारी में कॉनवे ने 19 चौके और 3 छक्के लगाए थे.
इंग्लैंड के तूफानी ओपनर डेविड मलान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 107 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन की पारी खेली थी. मलान ने अपनी इस पारी में 16 चौके और 5 छक्के जमाए थे.
सबसे बड़ी पारियों की इस लिस्ट में पांचवां पायदान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का है. रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 121 गेंद पर 131 रन की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के जमाए थे.