Year Ender 2023: न शमी.. न सिराज, इस साल टीम इंडिया के लिए इस गेंदबाज ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट; देखें टॉप-5 की लिस्ट
साल 2023 में अब तक टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का काम रवींद्र जडेजा ने किया है. जडेजा ने इस साल टीम इंडिया के लिए 35 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 66 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 23 और स्ट्राइक रेट 42 रहा है.
इस साल कुलदीप यादव भारत के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 39 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 63 विकेट लिए. उन्होंने 18.85 की बॉलिंग एवरेज और 23.6 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की.
मोहम्मद सिराज यहां तीसरे नंबर पर हैं. सिराज ने इस साल 33 इंटरनेशनल मैच खेले और 58 विकेट चटकाए. सिराज ने इस दौरान 23 के बॉलिंग एवरेज और 31 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की.
इस मामले में मोहम्मद शमी का स्थान चौथा रहा. साल 2023 में शमी ने टीम इंडिया के लिए कुल 23 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. उन्होंने 20 की बॉलिंग एवरेज और 26 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की.
इस साल के सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीयों की इस टॉप-5 लिस्ट में आखिरी स्थान आर अश्विन का है. अश्विन ने इस साल 17.31 की दमदार बॉलिंग एवरेज और 37.8 के स्ट्राइक रेट से 45 विकेट निकाले. खास बात यह रही कि अश्विन ने महज 9 इंटरनेशनल मैचों में ही इतने सारे विकेट चटका डाले.