2024 में करियर का पहला IPL खेलेंगे ये विदेशी स्टार्स, अपने देश का रोशन कर चुके हैं नाम
आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन ने फैंस में टूर्नामेंट के लिए उत्सुकता को और हवा दी है. इस बार की नीलामी में कई ऐसे विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगी है, जो पहले ही अपने देश का नाम रोशन कर चुके, लेकिन अब तक आईपीएल नहीं खेला है. हम आपको ऐसे ही पांच विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.
रचिन रवींद्र: न्यूज़ीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा. रचिन पहली बार आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था.
दिलशान मदुशंका: श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका ने हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बॉलिंग से सबको चौंकाया था. अब आईपीएल 2024 के लिए उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा है.
गेराल्ड कोएत्जी: दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्जी ने भारत की सरज़मीं पर खेले वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचा था. ऑक्शन में कोएत्जी को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए 5 करोड़ रुपये में खरीदा.
स्पेंसर जॉनसन: ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन को आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा. स्पेंसर भी पहली बार आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे.
शाई होप: वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज़ शाई होप भी इस बार आईपीएल 2024 के ज़रिए टूर्नामेंट में पहली बार खेलते हुए दिखाई देंगे. होप को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा.