IND vs SA ODI Records: इन पांच गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, टॉप पर हैं शॉन पोलॉक
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दिग्गज प्रोटियाज ऑलराउंडर शॉन पोलॉक के नाम दर्ज है. उन्होंने भारत के खिलाफ 48 विकेट लिए हैं. पोलॉक ने 33 मैचों में 24.47 की गेंदबाजी औसत और 4.04 के इकनॉमी रेट से भारत के खिलाफ गेंदबाजी की है.
दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इन्होंने भारत के खिलाफ 26 मैचों में 21.15 की गेंदबाजी औसत और 4.05 की इकोनॉमी रेट से 46 विकेट चटकाए हैं.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ी अनिल कुंबले हैं. कुंबले ने प्रोटियाज के खिलाफ 40 मैचों में 32 की गेंदबाजी औसत और 3.94 के इकोनॉमी रेट से 46 विकेट लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रहे डेल स्टेन यहां चौथे पायदान पर काबिज हैं. इन्होंने भारत के खिलाफ 18 मैचों में 22.44 की गेंदबाजी औसत और 4.95 के इकोनॉमी रेट से 34 विकेट लिए हैं.
टॉप-5 की इस लिस्ट में लांस क्लूजनर भी शामिल हैं. क्लूजनर ने भारत के खिलाफ 23 मैचों में 24.03 की गेंदबाजी औसत और 5.04 के इकोनॉमी रेट से 31 विकेट लिए हैं.