6 गेंद- 6 छक्के: जब युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर ठोके थे आज ही के दिन लगातार 6 छक्के
19 सितंबर 2007 एक ऐसा दिन जिसे भारतीय किकेट इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकता. कारण था युवराज सिंह की वो बल्लेबाजी जिसे दुनिया ने आज तक नहीं देखा था.
युवराज सिंह ने आज ही के दिन टी20 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंद पर 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था.
साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने ये करिश्मा किया था जहां टूर्नामेंट के अंत में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया था.
इस पारी के दौरान उन्होंने केवल 12 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था. यह अब भी क्रिकेट के किसी भी फार्मेंट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है. साथ ही उन्होंने 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए थे.
दरअसल युवराज सिंह के 6 छक्के मारने से पहले उनकी इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के साथ बहस हो गई थी. इसके बाद युवराज ने उनका गुस्सा स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकाला था और 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे.
युवराज सिंह ने जब ब्रॉड की गेंदों पर ये करिश्मा किया था तो पूरा स्टेडियम शोर में डूब गया था. हर जगह फैंस अपनी जगह पर खड़े होकर ताली बजा रहे थे.
इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े धोनी भी युवराज के लगातार छक्के देखकर हैरान थे. वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड के पास उनके कप्तान और दूसरे खिलाड़ी आकर बात तो कर रहे थे. लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ और अंत में उन्हें एक ओवर में 36 रन पड़ ही गए.
भारतीय टीम ने अंत में जब ये टूर्नामेंट जीता था तो पूरे मैदान में युवराज, धोनी और दूसरे खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया था. इसी दौरान भारतीय क्रिकेट को धोनी के रूप में एक ऐसा कप्तान मिला जिसने भारतीय क्रिकेट को बदलकर रख दिया था.