रोहित शर्मा के ये रिकॉर्ड उन्हें बनाते हैं खास, जानिए क्यों 'हिटमैन' की दीवानी है दुनिया
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा के नाम वनडे मैच में सबसे ज्यादा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने साल 2014 में 264 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. रोहित ने इस पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे.
रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 400 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2019 में 354वें अंतरराष्ट्रीय मैच में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी. यही वजह है कि उन्हें हिटमैन कहा जाता है.
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा 150+ का स्कोर बनाने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित अपने करियर में अब तक 3 दोहरे शतक के साथ 8 बार 150 रनों से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं.
साल 2019 में विश्वकप में रोहित शर्मा ने 9 मैच खेले थे, जिसमें 9 पारियों में रोहित ने 5 शतक निकले थे. रोहित ने विश्वकप में 81 के औसत से 648 रन बनाए थे. उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल है.
टी-20 इंटरनेशनल में रोहित अब तक 23 हाफ सेंचुरी और 4 शतक लगा चुके हैं. वे टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. टी-20 में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है.