Test Records: टेस्ट क्रिकेट में इन पांच गेंदबाज़ों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय
Muttiah Muralitharan: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है. मुरली ने 133 टेस्ट में 800 विकेट लिए. अपने टेस्ट करियर में मुरली ने टेस्ट की एक पारी में 67 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. वह टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं. (फोटो सोशल मीडिया)
Shane Warne: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न के नाम 145 टेस्ट में 708 विकेट हैं. वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 37 बार टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. (फोटो सोशल मीडिया)
James Anderson: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 166 टेस्ट में 632 विकेट हैं. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं. उनके अलावा कोई भी तेज़ गेंदबाज़ टेस्ट में 600 विकेट नहीं ले सका है. (फोटो सोशल मीडिया)
Anil Kumble: पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले इस रिकॉर्ड लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. कुंबले के नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट हैं. उन्होंने 35 बार टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए. कुंबले के नाम टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. (फोटो सोशल मीडिया)
Glenn Mcgrath: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा के नाम 124 टेस्ट में 563 विकेट हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/24 रहा. उन्होंने 29 बार टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए. (फोटो सोशल मीडिया)