टेस्ट रैंकिंग में भारत के टॉप-5 बल्लेबाज, गिल-पंत या केएल राहुल; जानिए कौन है सर्वश्रेष्ठ?
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग्स जारी की है. भारत की तरफ से टेस्ट रैंकिंग्स में सबसे ऊपर ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं.
जायसवाल रैंकिंग्स में चौथे स्थान पर हैं. जायसवाल के अभी 851 रेटिंग पॉइंट्स है. जायसवाल के अलावा ओवरऑल टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप-5 में कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं है.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ टेस्ट रैंकिंग्स में छठे स्थान पर पहुंचे हैं. उन्हें पिछले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक लगाने से एक स्थान का फायदा मिला है.
पंत और जायसवाल को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप-20 में नहीं है. भारत की तरफ से टेस्ट रैंकिग्स में तीसरे पायदान पर शुभमन गिल हैं. गिल ओवरऑल टेस्ट रैंकिंग्स में 21वें स्थान पर हैं. उनके 660 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
केएल राहुल इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. राहुल के 579 रेटिंग पॉइंट्स है. राहुल ओवरऑल टेस्ट रैंकिग्स में 38वें पायदान पर हैं. वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट रैंकिंग्स में भारत के 5वें बेस्ट बल्लेबाज हैं.
जडेजा ओवरऑल टेस्ट रैंकिंग्स में 45वें स्थान पर हैं. जडेजा के 533 रेटिंग पॉइंट्स है. भारत के टेस्ट रैंकिग्स में टॉप-5 बल्लेबाज: जायसवाल, पंत, गिल, राहुल और जडेजा.