टेस्ट में भारत की 5 सबसे बड़ी जीत, देखें इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन की जीत कितने नंबर पर
भारत ने इंग्लैंड को एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में रविवार को 336 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. हालांकि भारत की टेस्ट में ये सबसे बड़ी जीत नहीं है. भारत की टेस्ट में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत साल 2024 में आई थी.
टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में भारत की सबसे बड़ी जीत साल 2024 में आई थी. उस समय भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 434 रनों से बड़ी जीत हासिल कर इतिहास रचा था.
भारतीय टीम की रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी. भारत ने मुंबई के मैदान में न्यूजीलैंड पर 372 रनों से जीत हासिल की थी.
टेस्ट में रनों के मामले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत साल 2015 में आई थी. इस दौरान भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दिल्ली में 337 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी.
भारत की इंग्लैंड पर रविवार की जीत, टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में अब चौथी सबसे बड़ी जीत बन गई है. भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया. एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट में भारत की ये पहली जीत है.
भारत की रनों के मामले में 5वीं सबसे बड़ी जीत साल 2016 में आई थी. भारतीय टीम ने इस दौरान न्यूजीलैंड को इंदौर में 321 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रचा था.