Photos: विमेंस प्रीमियर लीग में 143 के स्ट्राइक रेट से रन कूट रही टीम इंडिया की यह खूबसूरत बैटर, देखें Pics
टीम इंडिया की बैटर हरलीन देओल मौजूदा समय में विमेंस प्रीमियर लीग में खेल रही हैं. वह गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा हैं. इस लीग में उनका बल्ला खूब चल रहा है. उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बैटरों की बात की जाए तो वह टॉप-10 में शामिल हैं. लीग में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटरों में हरलीन सातवें नंबर पर हैं.
हरलीन देओल ने अपनी टीम गुजरात जायंट्स के लिए 4 मैचों में अब तक सबसे ज्यादा 133 रन बनाए हैं. वह विमेंस प्रीमियर लीग में 143.1 स्ट्राइक रेट से रन बना रही हैं.
हरलीन देओल का जन्म ब्यूटी सिटी चंडीगढ़ में 21 जून 1998 को हुआ. वह भारत की राष्ट्रीय महिला टीम में खेलने के अलावा घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश, इंडिया ए विमेन, सुपरनोवास, और ट्रेलब्लेजर्स का प्रतिनिधित्व चुकी हैं.
हरलीन ने फरवरी 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था.
डेब्यू के बाद से हरलीन देओल भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नियमित हिस्सा हैं. वह अब तक भारत के लिए 7 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल खेल चुकी हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 104 और टी20 इंटरनेशनल में 245 रन दर्ज हैं.