टी20 इंटरनेशनल का वो रिकॉर्ड, जो कभी नहीं टूट सकता; हो सकती है तो सिर्फ बराबरी
क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनते हैं, वहीं कुछ समय बाद वो टूट भी जाते हैं. लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नेपाल के एक खिलाड़ी ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है. जिसे तोड़ना नामुमकिन है. उस रिकॉर्ड की सिर्फ बराबरी ही की जा सकती है.
नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. ऐरी ने ये कारनामा मंगोलिया के खिलाफ साल 2023 में किया था.
ऐरी ने एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ सिर्फ 9 गेंदों में ही अर्धशतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया था. ऐरी के इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के बस की बात नहीं है.
कोई भी बल्लेबाज बस इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकता है. क्योंकि अगर कोई बल्लेबाज 8 गेंदों में लगातार 8 छक्के भी मार ले तो, उसके सिर्फ 48 रन होंगे. उसे 9वां गेंद खेलना ही पड़ेगा.
ऐरी ने मंगोलिया के खिलाफ कुल 10 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. ऐरी ने अपनी 52 रनों की पारी के दौरान 8 छक्के लगाए. इस दौरान ऐरी ने युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
ऐरी से पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज के नाम था. युवराज ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.