एबी डीविलियर्स के साथ अब इस बड़ी लीग में खेलते दिखेंगे स्टीव स्मिथ
बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ अब अलग-अलग लीग्स में क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं.
पिछले सीज़न बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से आईपीएल से भी छुट्टी होने के बाद अब स्टीव स्मिथ एक दूसरी प्रीमियर लीग में खेलते नज़र आ सकते हैं.
जी हां, स्टीव स्मिथ अगले साल पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी पहली मौजूदगी की तैयारी में हैं. खुद पाकिस्तान सुपर लीग ने अपने ट्विटर पेज पर ड्राफ्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल किया है.
पीएसएल ने 4 अक्टूबर पर अपने सोशल मीडिया पेज पर इस खबर की पुष्टि की.
इस टूर्नामेंट का चौथा सीज़न 14 फरवरी 2019 से संयुक्त अरब अमिरात में शुरु होगा.
स्मिथ के अलावा एबी डीविलियर्स और ब्रैंडन मैक्कलम जैसे दिग्गज भी इस लीग का हिस्सा बनेंगे.
वहीं वेस्टइंडीज़ के स्टार ड्वेन ब्रावो और अफगानी फिरकी के किंग राशिद खान भी इस लीग में हाथ आज़माते दिखेंगे.
हालांकि स्मिथ इस लीग से पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग में हाथ आजमा चुके हैं.