IPL से पहले 'गर्लफ्रेंड' के सुसाइड केस में फंस गए थे अभिषेक शर्मा, अब तूफानी बैटिंग से टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोका दावा
सूरत की मॉडल तान्या सिंह ने 19 फरवरी को अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली. इससे पहले तान्या सिंह ने अभिषेक शर्मा को कई मैसेज किए, लेकिन इस क्रिकेटर ने कोई जवाब नहीं दिया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
तान्या सिंह की खुदकुशी के बाद अभिषेक शर्मा को पुलिस स्टेशन बुलाया गया. जहां इस ऑलराउंडर से पूछताछ हुई. इस दौरान तकरीबीन 6 घंटे तक अभिषेक शर्मा से पूछताछ चली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके बाद लगातार अभिषेक शर्मा की मुश्किलों में इजाफा होता रहा. पुलिस अधिकारी अभिषेक शर्मा के पूछताछ करते रहे. हालांकि, अभिषेक शर्मा ने पूछताछ में क्या बताया, इन बातों को पुलिस अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
गौरतलब है कि सूरत की मॉडल तान्या सिंह ने 19 फरवरी को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इससे पहले तान्या सिंह ने अभिषेक शर्मा को कई मैसेज किए थे. लिहाजा, अभिषेक शर्मा पुलिस के निशाने पर आ गए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
बताते चलें कि इस सीजन आईपीएल में अभिषेक शर्मा का बल्ला आग ऊगल रहा है. अब तक इस सीजन के 12 मैचों में अभिषेक शर्मा 36.45 की एवरेज से 401 रन बना चुके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, अभिषेक शर्मा के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो यह खिलाड़ी अब तक 59 मैच खेल चुका है. जिसमें बतौर बल्लेबाज 153.02 की स्ट्राइक रेट और 25.86 की एवरेज से 1293 रन बना चुका है. इसके अलावा बतौर गेंदबाज 40.56 की एवरेज से 9 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुका है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)