IND VS NZ DUBAI: शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे कप्तानी, जानें क्यों रोहित शर्मा होंगे बाहर?
शुभमन गिल भारतीय टीम के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी कर सकते हैं. रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मांसपेंशियों में खिचाव आया था. जिस वजह से उन्हें सेमीफाइनल से पहले आराम दिया जा सकता है.
‘इंडियान एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित की जगह आखिरी लीग मैच में ऋषभ पंत या वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच 2 मार्च रविवार को दुबई में खेला जाना है.
रोहित पाकिस्तान के खिलाफ कुछ देर के लिए चोट की वजह से मैदान से बाहर गए थे. लेकिन थोड़ी देर बाद वह फील्ड में वापस आ गए थे. उनकी गैर-मौजूदगी में गिल कप्तानी कर रहे थे.
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मैच के बाद बुधवार को प्रैक्टिस किया. इस दौरान रोहित ने नेट में बल्लेबाजी नहीं की. कुछ देर बाद स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच की निगरानी में जॉगिंग करते हुए नजर आए. लेकिन वो पूरी तरह फिट नहीं दिख रहे थे.
भारतीय टीम पहले ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. हालांकि अभी तक तय नहीं हुआ है कि भारत सेमीफाइनल में किस टीम से खेलेगा.
भारतीय टीम अगर ग्रुप ए में टॉप पर फिनिश करता है तो उसे इस मैच के बाद सिर्फ एक दिन का गैप मिलेगा. जहां पहला सेमीफाइनल मंगलवार को खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि रोहित सेमीफाइनल से पहले फिट हो जाएं.