दूसरे T20 से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए बहुत बुरी खबर, स्टार क्रिकेटर हुआ टीम से बाहर
एक तरफ भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज जीतने की तैयारी में है. पहले टी 20 में जीत के बावजूद टीम के लिए बुरी खबर आई है.
टी 20 सीरीज से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 12 जुलाई से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.
बुमराह आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 मैच में अपनी गेंदबाजी के दौरान बॉल रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए थे. उनके बाएं अंगूठे में चोट लगी थी.
मैनेजमेंट को लगा था कि बुमराह तीन मैचों की टी 20 सीरीज खत्म होने के बाद वनडे सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
बुधवार को बुमराह की लीड्स में सर्जरी होगी और उसके बाद वो भारत लौटे आएंगे.
दूसरी तरफ बोर्ड ने बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में चुना है. टी 20 सीरीज में दीपक चहर को उनकी जगह शामिल किया गया था. ठाकुर इस वक्त इंग्लैंड में इंडिया ए की टीम से खेल रहे हैं.