आईसीसी वर्ल्ड इलेवन से बाहर हुए अफरीदी!
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धमाकेदार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते देखने की उम्मीदों को झटका लग सकता है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले चुके अफरीदी आईसीसी के खास मैच से वापसी कर रहे थे लेकिन चोट के कारण उनके खेलने पर अभी भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं.
टी 20 चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर 31 मई को खास टी 20 मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें उसका सामना वर्ल्ड इलेवन से होगा. आईसीसी ने इस मैच को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी है.
आईसीसी ने सबसे पहले अफरीदी के नाम की ही घोषणा की लेकिन घुटने में लगी चोट की वजह से वो शायद ही इस मुकाबले में खेल पाएं. अफरीदी ने ट्वीट कर अपने चोट की जानकारी फैन्स के साथ साझा की. अफरीदी ने दुबई में अपने डॉक्टर से मिलने के बाद ट्वीट किया कि उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए दो से तीन सप्ताह आराम की सलाह दी गयी है.
अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘दुबई में अपने डॉक्टर को दिखाने के लिए गया था. घुटना अभी पूरी तरह से सही नहीं हुआ है. मुझे अभी तीन-चार सप्ताह और चाहिए. उम्मीद है कि उसके बाद पूरी फिटनेस हासिल कर लूंगा. मेरे लिए दुआएं करते रहें.’’
अफरीदी के इस ट्वीट से साफ है कि फैन्स 31 मई को अफरीदी को लॉर्ड्स में खेलते न देख सकें. हालाकि अफरीदी को लेकर आईसीसी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है.
इससे पहले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने नीजि कारणों से इस मुकाबले से खुद को अलग कर लिया था. उनकी जगह नेपाल के युवा क्रिकेटर संदीप लामिचाने को टीम में जगह मिली थी.
आईसीसी टीम में इयोन मोर्गन ( कप्तान ), शाहिद अफरीदी , तामिम इकबाल , दिनेश कार्तिक , राशिद खान , मिशेल मैकलीनगन , शोएब मलिक , हार्दिक पंड्या , तिसारा परेरा और ल्यूक रोंची .