सानिया मिर्जा की डेटिंग हिस्ट्री देख चौंक जाएंगे, युवराज सिंह-शाहिद कपूर संग जुड़ चुका है नाम
भारत की दिग्गज टेनिस स्टार, 6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा टेनिस इतिहास में सदा के लिए एक खास स्थान रहेगा. फेमस होने के साथ-साथ उन्हें लोकप्रियता मिली और उनके रिलेशनशिप की खबरों ने उन्हें निरंतर सुर्खियों में बनाए रखा था.
साल 2024 तक सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के विवाह को 14 साल बीत चुके थे, लेकिन 2024 में उन्होंने तलाक ले लिया था. यहां जानिए उससे पहले सानिया किस किसको डेट कर चुकी थीं.
शाहिद कपूर के साथ सानिया मिर्जा का नाम 2008 में जोड़ा गया था. दावा किया गया कि उन दिनों शाहिद और सानिया कई बार एकसाथ घूमते देखे गए थे. हालांकि दोनों में से किसी ने कभी रिलेशनशिप में होने की पुष्टि नहीं की.
उसके बाद भारतीय टेनिस स्टार का नाम उनके बचपन के दोस्त शोहराब के साथ लिया गया. दोनों ने जुलाई 2009 में हैदराबाद के होटल ताज कृष्णा में सगाई भी की थी, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई.
सानिया मिर्जा और महेश भूपति, दोनों दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों के रिलेशनशिप में होने की खबरें सिर्फ अफवाह बनकर रह गईं. लेकिन रिपोर्ट्स अनुसार लंदन ओलंपिक्स से ठीक पहले डबल्स पार्टनर के सेलेक्शन के समय दोनों के रिलेशन में खटास पड़ गई थी. भूपति ने ओलंपिक्स के लिए रोहन बोपन्ना को अपना पार्टनर चुना था.
साल 2010 में शादी करने से कुछ समय पहले सानिया मिर्जा को भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ एक कार्यक्रम में पार्टी करते देखा गया था. उस कार्यक्रम से दोनों की कुछ तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं और यहीं से उनके डेट करने की खबर भी उड़ी.