Ram Mandir Pran Pratishtha: सचिन से जडेजा तक, खेल जगत के इन दिग्गजों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लिया हिस्सा, जानिए कौन-कौन रहा मौजूद
सबसे पहले पूर्व दिग्गज भारतीय बैटर सचिन तेंदुलकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में दिग्गज तेंदुलकर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर आरपी सिंह भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दिखाई दिए. बाएं हाथ के पेसर इस दौरान व्हाइट कुर्ते में दिखाई दिए.
पूर्व फास्ट बॉलर वेंकटेश प्रसाद भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व पेसर कुर्ते-सदरी और भगवा गमछे के साथ नज़र आए.
वहीं मौजूदा भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में नज़र आए थे. इस दौरान जडेजा कुर्ते और पत्नी रिवाबा साड़ी में दिखीं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भी प्राण प्रतिष्ठा में पहुंच थीं. मिताली राज की भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई.
पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले अपनी पत्नी चेतना कुंबले के साथ कार्यक्रम का हिस्सा बने. इस दौरान कुंबले और पत्नी के गले में भगवा गमछा दिखा.