Photos: वानखेड़े स्टेडियम ने मूर्ति बनाकर सचिन तेंदुलकर को दिया खास तोहफा, तस्वीरों में देखें नज़ारे
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मूर्ति बनाई गई है. दिग्गज के स्टैचू का अनावरण आज किया गया.
अपने स्टैचू के अनावरण में दिग्गज तेंदुलकर मौजूद रहे. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम काफी ऐतिहासिक रहा है.
इसी मैदान पर भारतीय टीम 2011 में श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप का फाइनल खेल दूसरी बार वनडे विश्व कप की चैंपियन बनी थी.
वहीं मुंबई में जन्म सचिन तेंदुलकर के लिए ये घरेलू मैदान रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम से आने से पहले तेंदुलकर ने मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला.
अब वानखेड़े की ओर से दिग्गज को खास तोहफे के रूप में स्टैचू दिया गया. मूर्ति के अनावरण में सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ पहुंचे थे.
गौरतलब है कि कल यानी 02 नवंबर, गुरुवार को भारतीय टीम वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेलेगी.