IN PICS: रॉबिन उथप्पा जाएंगे जेल? रैना से श्रीसंत तक, ये स्टार क्रिकेटर भी सलाखों में हो चुके हैं बंद
रॉबिन उथप्पा को प्रोविडेंट फंड घोटाले के आरोप में जेल जाना पड़ सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पहले भी कई बड़े भारतीय क्रिकेटर जेल जा चुके हैं. इस फेहरिस्त में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 में जेल जाना पड़ा था. उस समय नवजोत सिंह सिद्धू और साथियों पर आरोप लगा था कि सड़क दुर्घटना विवाद के बाद पीड़ित की पिटाई. वहीं, उस सड़क दुर्घटना एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली को 2015 में जेल जाना पड़ा था. दरअसल विनोद कांबली और उनकी वाइफ पर नौकरानी के साथ मारपीट करने के आरोप लगे थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना को 2020 में मुंबई में अरेस्ट किया गया था. सुरेश रैना पर कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा था. दरअसल कोविड-19 प्रतिबंध लागू होने के दौरान उन्हें गायक गुरु रंधावा के साथ एक क्लब में पार्टी करते पकड़े गए थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा को बैंगलोर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अमित मिश्रा पर होटल के कमरे में एक महिला पर हमला करने का आरोप था. जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 328 के तहत मामला दर्ज किया गया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत को तकरीबन 1 महीने तक तिहाड़ जेल में रहना पड़ा. दरअसल श्रीसंत को 2013 में आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)