राजस्थान के हाथों हार के बाद रोहित ने गेंदबाज़ों का किया बचाव, इन्हें माना 'दोषी'
बीती रात एक बार फिर से जोस बटलर ने 94 रनों की आतिशी पारी खेल अपनी टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है.
जोस बटलर की आतिशी पारी के साथ रहाणे और सैमसन की पारियों की मदद से राजस्थान ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया.
मुंबई इंडियंस ने कल रात पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 168 रन बनाए.
जिसे राजस्थान की टीम ने दो ओवर बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया.
एक बार फिर राजस्थान की जीत के सबसे बड़े स्टार रहे जोस बटलर जिन्होंने ओपनिंग से अंत टिककर टीम को जीत दिलाई.
बटलर ने 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 53 गेंदों पर 94 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
इस हार के बाद मुंबई इंडिंयस के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाज़ों का हार के लिए जिम्मेदार माना.
रोहित ने मैच के बाद कहा, 'इस तरह की पिच पर हमें 15-20 रन और बनाने चाहिए थे. जिससे इस तरह की पिच पर फायदा मिलता.'
हालांकि इसके साथ ही रोहित ने ये भी कहा कि 'ज्यादा सख्त होना ठीक नहीं है, कुल मिलाकर हमने अच्छी क्रिकेट खेली.'
रोहित ने इसके साथ ही टूर्नामेंट में कुछ करीबी मैच गंवाने पर कहा, 'कुछ मैच अच्छा फिनिश नहीं कर पाने की वजह से हमें हार मिली और हम टूर्नामेंट में पिछड़े हैं. हमें कुछ क्षेत्रों में काम करने की ज़रूरत है.'
रोहित ने जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि 'बटलर बेहतरीन फॉर्म में है. उसने हमें मैच में मौका नहीं दिया. अब हमें आगे खेले जाने वाले दोनों मैचों पर ध्यान लगाना चाहिए. हमें अगले दोनों मुकाबले जीतने हैं.'