PAK vs NZ: कीवियों के आगे बाबर आजम ने टेके घुटने, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले करवाई पाकिस्तान टीम की बेइज्जती
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका की ट्राई सीरीज का आगाज 8 फरवरी से हो गया है. सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया.
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी शतक लगाकर 106 रन की पारी खेली.
मगर जब पाकिस्तान 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो टीम के सबसे मेन बल्लेबाज, बाबर आजम ने पाक टीम की किरकिरी करवा दी है.
बाबर आजम और फखर जमान ने पाक टीम के लिए ओपनिंग की. बाबर और फखर ने साथ मिलकर 52 रन बनाए, लेकिन बाबर केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए.
वनडे मैचों में बाबर आजम का शतक का इंतजार 19 पारियों से चला आ रहा है. उन्होंने आखिरी वनडे शतक अगस्त 2023 में नेपाल के खिलाफ मैच में लगाया था.
फखर जमान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में पाक टीम में रिटर्न किया है और अपने वापसी मैच में उन्होंने अर्धशतक लगा डाला है.