Rohit Sharma Total Trophies: रोहित शर्मा ने कितनी ICC ट्रॉफी जीती हैं, बतौर कप्तान कैसा रहा रिकॉर्ड; जानिए
29 जून 2024 को रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था.
इसी साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था. ये रोहित शर्मा की बतौर कप्तान दूसरी आईसीसी ट्रॉफी थी. रोहित ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 4 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं.
जब भारत ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था, रोहित शर्मा उस समय भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. ये रोहित की पहली आईसीसी ट्रॉफी थी. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित भारतीय टीम में शामिल थे. इस तरह उन्होंने कुल 4 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं.
अंतर्राष्ट्रीय करियर में कप्तानी की बात करें तो उन्होंने 142 मैचों में से 103 में जीत दर्ज की है और 33 मैच हारे हैं. रोहित का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 72.53 का है, जो शानदार है.
रोहित शर्मा ने 56 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 42 मैच जीते. 62 टी20 मैचों में उन्होंने 49 में जीत दिलाई. रोहित ने 24 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से 12 में जीत दर्ज की. रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, वह अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं.
एशिया कप में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो बतौर कप्तान उन्होंने 2 खिताब (2018 और 2023) जीते. इसके अलावा वह 2008, 2010 और 2016 में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे, इन वर्ष भारत ने एशिया कप का खिताब जीता था.