In Pics: भारतीय मैदानों पर बीते 5 साल में रोहित शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन, देखें टॉप-5 की लिस्ट
मार्च 2018 से लेकर अब तक यानी पिछले 5 साल में रोहित शर्मा ने भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने इस दौरान 14 टेस्ट की 21 पारियों में 1198 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 59.90 का रहा है.
पिछले 5 साल में भारतीय मैदानों पर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे हैं. कोहली ने इस दरमियान 17 मैचों की 24 पारियों में 1037 रन बनाए हैं. इनका बल्लेबाजी औसत 47.13 रहा है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल हैं. मयंक ने बीते 5 साल में 9 मैचों की 13 पारियों में 898 रन जड़े. उन्होंने 69.07 की लाजवाब बल्लेबाजी औसत से रन बनाए.
घरेलू मैदानों पर पिछले 5 साल में रन बनाने के मामले में चौथ नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. जडेजा ने 14 मैचों की 18 पारियों में 54.42 की औसत से 762 रन बनाए हैं.
टॉप-5 की इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं. पुजारा ने इस दौरान 17 मैचों की 24 पारियों में 30.91 की औसत से 711 रन बनाए हैं.