वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन और लारा जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
एशिया कप 2018 के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर ग्रुप स्टेज का धमाकेदार अंत किया.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मैचों को जीतकर सुपर फोर में जगह बना ली है.
पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ ही इस टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर रोहित ने रन बनाने के औसत के मामले में सचिन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.
रोहित वनडे क्रिकेट के पिछली 50 पारियों में सबसे अधिक औसत से रन बनाने बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित ने ओपनिंग करते हुए वनडे क्रिकेट में पिछली 50 पारियों में रिकॉर्ड 54.39 की औसत से रन बनाए हैं.
रोहित के बाद साउथ अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 50.10 की औसत से रन बनाए हैं.
भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ओपनिंग करते हुए अपने 50 पारियों में 48.29 की औसत रन बनाए थे.
वहीं वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए अपने 50 पारियों में 46.8 की औसत से रन बनाए हैं.