टी20 इंटरनेशनल में ऋषभ पंत और संजू सैमसन में कौन बेहतर? आंकड़ों से मिल जाएंगे सभी जवाब
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 में शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. संजू ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाया था.
इसके बाद से ही इस बात की चर्चा तेज हो गई कि संजू को नियमित रूप से भारत की टी20 टीम में जगह दी जानी चाहिए.
2024 टी20 वर्ल्ड कप में संजू को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था. हालांकि संजू को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को संजू के ऊपर तरजीह दी गई थी.
तो आइए जानते हैं कि टी20 इंटरनेशनल में संजू सैमसन और ऋषभ पंत में कौन बेहतर है. हम आपको दोनों के आंकड़ों के जरिए समझाएंगे. संजू ने अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं, जबकि पंत 76 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. हम दोनों के 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों तक की तुलना करेंगे.
ऋषभ पंत: पंत ने अपने शुरुआती 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 29 पारियों में बैटिंग करते हुए 21.3 की औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक बनाए थे.
संजू सैमसन: वहीं संजू ने अब तक खेले गए 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 29 पारियों में 22.84 की औसत और 144.52 के स्ट्राइक रेट से 594 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. देखा जाए तो पंत और संजू में 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद ज्यादा फर्क नहीं है.