RECORD: WI के खिलाफ SF से पहले विराट ने तोड़ा गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
कल रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रनों पारी खेल विराट कोहली ने टीम इंडिया को शाही अंदाज़ में जीत दिलाकर सेमीफाइनल में प्रवेश करवाया. लेकिन अपनी इस पारी में विराट कोहली ने अब टी20 क्रिकेट में भी ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज़ कभी नहीं कर पाया.
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज़ की टीम से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले विराट कोहली ने क्रिस गेल का एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो अब तक सिर्फ उन्ही के नाम था.
जी हां क्रिस गेल टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ी(45 पारियों में) से 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे लेकिन कल रात विराट कोहली ने गेल को पीछे छोड़(39 पारियों में) ये मकाम भी हासिल कर लिया है.
विराट के इस रिकॉर्ड और टीम इंडिया की जीत के बाद खुद गेल ने कल रात ट्वीट कर 'दिल' यानी लव का साइन बनाते हुए लिखा भारत और वेस्टइंडीज़ वाह!!!
अब अगले मुकाबले में भारत और वेस्टइंडीज़ के साथ ही विराट और गेल की टक्कर भी देखने वाली होगी. हालांकि टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ अभी 2140 रनों के साथ न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम हैं.