RECORD: हार के बावजूद विराट बना गए सबसे बड़ा T20 रिकॉर्ड!
कल रात सनराइज़र्स हैदराबाद ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 15 रनों से करारी शिकस्त दी. लेकिन एक बार फिर इस मैच में भी रिकॉर्ड्स के मामले में टीम इंडिया के मौजूदा नंबर वन बल्लेबाज़ विराट कोहली सबसे आगे रहे.
कल विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो बनाने में गेल को कई अधिक पारियां खेलनी पड़ी थी.
जी हां कल अपनी 14 रन बनाने के साथ ही विराट एक साल में सबसे तेज़ 1000 टी20 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए. उन्होनें इसके लिए 18 पारियां खेली, उन्होनें गेल के 21 पारियों के रिकॉर्ड को धवस्त किया.
विराट एक साल में 1000 से ज्यादा टी20 रन बनाने वाले रैना के बाद दूसरे भारतीय बने. रैना ने साल 2010 में 1042 रन बनाए थे.
इसके साथ ही विराट ने कल एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया जो वो नहीं बनाने चाहते होंगे, विराट कल पहली बार इस आईपीएल में 30 से कम के स्कोर पर आउट हुए.