RECORD: सरफराज़ खान ने तोड़ा बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज अंडर19 विश्वकप में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह ढह गए लेकिन आज एक बार फिर सरफराज़ खान ने अर्धशतक लगाकर अंडर19 क्रिकेट विश्वकप में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो विराट कोहली, शिखर धवन, सहवाग और दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाज़ कभी नहीं बना पाए.
जी हां आज 51 रनों की पारी यानी अर्धशतक लगाने के साथ ही सरफराज़ खान अर्धशतकों के मामले में अंडर19 विश्वकप में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ बन गए हैं. (आगे जानें आखिर कौन सा बड़ा रिकॉर्ड बना गए सरफराज़)
सरफराज़ खान के नाम आज की पारी से पहले 6 अर्धशतक शुमार थे जो की संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज़ के क्रेग ब्रैथवेट के साथ आईसीसी अंडर19 विश्वकप में सर्वाधिक था. आज अर्धशतक लगाने के साथ ही सरफराज़ ने इस लिस्ट को टॉप कर लिया.
सरफराज़ के अलावा पाकिस्तान के बाबर आज़म 5 अर्धशतकों के साथ तीसरे, डेविड बोथा चौथे पायदान पर (5) और इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन भी 5 अर्धशतकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं
सरफराज़ खान ने इस सीरीज़ में अब तक 355 रन बनाए हैं. वो इस विश्वकप में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे.
आईसीसी अंडर19 विश्वकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की पूरी लिस्ट.