RECORD: इस वजह से IPL की हर टीम से अलग है दिल्ली डेयरडेविल्स
कल रात डिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने बेहद करीबी मुकाबले में अपना दम दिखाते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है.
लेकिन कल रात इसके साथ ही एक बार फिर दिल्ली डेयरडेविल्स ने वो कमाल कर दिया जो आईपीएल सीज़न 9 में कोई भी और टीम इतनी बार नहीं कर पाई है.
जी हां कल मुकाबले में करूण नायर ने 83 रनों की मैच विनिंग नॉक खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी मिला. दिल्ली के लिए इस सीज़न मैन ऑफ द मैच जीतने वाले वो 7वें खिलाड़ी रहे. लेकिन दिल्ली इकलौती ऐसी टीम है जिसके 7 खिलाड़ियों को इस सीज़न मैन ऑफ द मैच मिला यानी हर बार एक अलग खिलाड़ी ने मैच जीतने में अहम रोल निभाया.
दिल्ली के बाद केकेआर की टीम के 5 अलग खिलाड़ियों को इस सीज़न मैन ऑफ द मैच मिला.
केकेआर के बाद किंग्स और हैदराबाद के 4 खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच मिला है.
जबकि मुंबई, आरसीबी, पुणे और गुजरात के 3-3 खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच मिला है.
दिल्ली की टीम को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अब हार हाल में अपनी आखिरी मैच जीतना होगा.