RECORD: केएल राहुल ने की द्रविड़-विश्वनाथ के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार शुरूआत की है.
आखिरी अपडेट मिलने तक लंच के बाद टीम इंडिया 2 विकेट गंवाकर 100 रनों के पार पहुंच गई है.
केएल राहुल 57 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा लंच तक 18 रन बनाकर डटे हुए थे.
भारतीय टीम ने लंच से पहले अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे शिखर धवन के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया. धवन ने 37 गेंदों पर तेज़ तर्रार 35 रन बनाए. इसके बाद केएल राहुल भी आउट होकर लौट गए.
लेकिन पहले सेशन के हीरो रहे केएल राहुल जिन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाने के साथ ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है.
राहुल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा छह अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों में शुमार हो गए हैं.
राहुल से पहले भारतीय क्रिकेट में सिर्फ 2 बल्लेबाज़ ही लगातार 6 बार टेस्ट क्रिकेट अर्धशतक लगा पाए हैं, वो हैं गुंडप्पा विश्वनाथ और राहुल द्रविड़.
विश्वनाथ ने 30 दिसंबर 1977 से 16 अक्टूबर 1978 के बीच ये कारनामा किया.
इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने 26 नवंबर 1997 से लेकर 18 मार्च 1998 के बीच ये कारनामा किया.
जबकि केएल राहुल ने 4 मार्च 2017 से 03 अगस्त 2017 के बीच ये रिकॉर्ड बनाया है.