साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर जेपी ड्यूम्नी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
ABP News Bureau | 14 Oct 2017 05:16 AM (IST)
1
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नबंर दो पर काबिज साउथ अफ्रीका की टीम को टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा झटका लगा है.
2
साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर जीन पॉल ड्यूम्नी ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
3
जेपी ड्यूम्नी क्रिकेट फैंस को चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.
4
हालांकि ड्यूम्नी वनडे और टी-20 में अपना करियर जारी रखेंगे.
5
आपको बता दें कि इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद ड्यूम्नी को साउथ अफ्रीका की टीम से हटा दिया गया था.
6
7
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का आगाज करने वाले ड्यूम्नी ने अपने अब तक के करियर में 46 टेस्ट मैचों में ड्यूम्नी ने 2103 रन बनाए और 42 विकेट लिए.
8
टेस्ट के अलावा ड्यूम्नी 177 वनडे और 71 टी-20 मैच खेल चुके हैं