RECORD: विराट कोहली से आगे निकल मनीष पांडे ने की धवन-पुजारा की बराबरी
कप्तान मनीष पांडे की शानदार पारी और गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से इंडिया ए ने त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान ए को 113 रन से हराकर अपनी स्थिती मजबूत की. भारत ए की इस सीरीज में दूसरी जीत की है.
भारत की ओर से मनिष पांडे (86) और ऋषभ पंत (60) के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 322 रन बनाये. कृणाल पंड्या ने भी 27 गेंदों पर 48 रन बनाये. पांडे ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का, पंत ने पांच चौके और एक छक्का जबकि पंड्या ने सात चौके और एक छक्का लगाया.
इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम नौ विकेट पर 209 रन ही बना पायी. इससे पहले भारत ए ने अफगानिस्तान को 28 जुलाई को खेले गये मैच में सात विकेट से हराया था.
इस मुकाबले में जीत के साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में टीम इंडिया ए के लिए खेलते हुए मनीष पांडे के 8 अर्धशतक हो गए हैं.
इसके साथ ही लिस्ट ए में इंडिया के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में उन्होंने शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा की बराबरी कर ली है.
इस लिस्ट में उनमुक्त चंद 9 अर्धशतकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.
जबकि टीम इंडिया के वर्ल्डकप हीरो गौतम गंभीर इस लिस्ट में 11 अर्धशतक लगाकर पहले नंबर पर बने हुए हैं.
हालांकि कप्तान विराट कोहली टॉप-3 में कहीं भी नज़र नहीं आते और वो इस लिस्ट में मनीष पांडे से भी नीचे हैं.