नवंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे ज़हीर-सागरिका!
पूर्व भारतीय स्टार ज़हीर खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार एक खुशखबरी की वजह से.
जी हां, इसी साल आईपीएल सीज़न के बीच ही ज़हीर खान बॉलीवुड अदाकारा सागरिका घटगे के साथ सगाई में बंध गई थी और अब उनकी शादी की तारीख का भी खुलासा हो गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया (बॉम्बे टाइम्स) की खबर के मुताबिक जहीर और सागरिका जल्द ही शादी कर सकते हैं. जहीर और सागरिका के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'जहीर और सागरिका नवंबर में शादी करेंगे और उनकी शादी का रिसेप्शन 27 नवंबर को होगा.
युवराज सिंह की तरह ही ज़हीर की शादी की भी दो पार्टियां होंगी जिनमें एक मुंबई और पुणे में रखी गई है. खबरों के मुताबिक करीबी मित्रों और परिजनों को शादी की तारीख और कार्यक्रम के बारे में पहले से ही बता दिया गया है.'
इससे पहले, सागरिका ने मीडिया को बताया था कि वह हमेशा से जानती थीं कि जहीर उन्हें शादी का प्रस्ताव देंगे लेकिन यह आईपीएल के बीच होगा इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी.
आईपीएल खेलने के दौरान ही ज़हीर खान ने एक ट्वीट कर अपनी सगाई की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था 'कभी भी अपनी पत्नी की पसंद पर हंसना नहीं चाहिए क्योंकि आप भी उनमें से ही एक हैं...ज़िंदगी के साथी!!!'
हरभजन सिंह और युवराज सिंह की तर्ज पर ही ज़हीर भी बॉलीवुड की अदाकारा को अपना जीवनसाथी बनाने जा रहे हैं.
मौजूदा समय में ज़हीर खान आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान हैं.
उन्होंने टीम इंडिया के लिए 92 टेस्ट मैचों में 311 विकट चटकाए हैं, जबकि वनडे में ज़हीर के नाम 282 विकेट हैं. टी20 में ज़हीर ने 17 विकेट अपने नाम किए हैं.