RECORD: टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल में फखर का रिकॉर्ड शतक
फखर ज़मान के पहले वनडे शतक और अज़हर अली के साथ हुई शानदार शतकीय साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने भारत के सामने 339 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने टॉस हारकर बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने विशाल लक्ष्य खड़ा किया.
विराट कोहली ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया, लेकिन विराट का ये फैसला उस वक्त बुरी तरह से फेल हो गया जब अज़हर अली और फखर ज़मां ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़ दिए. इसके बाद बाकी बल्लेबाज़ों ने मिलकर कुल रन जोड़े और टीम के स्कोर को 339 रनों तक पहुंचा दिया.
लेकिन इस मुकाबले में फखर ज़मां ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है, वो चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज़ बन गए हैं.
उनसे पहले वेल्स, गांगुली, क्रिस केन्स, ट्रेस्कॉथिक और शेन वाटसन भी शतक लगा चुके हैं.
इसके साथ ही फखर किसी भी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बन गए हैं.