RECORD: युवराज सिंह ने बनाया चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे तेज़ अर्धशतक
कप्तान विराट कोहली(81 रन), रोहित शर्मा (91) और शिखर धवन (68) के बीच हुई दमदार साझेदारी के बाद युवराज सिंह (53) की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को एजबेस्टन स्टेडियम में जारी चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के समक्ष 324 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया.
बारिश के कारण भारतीय पारी दो बार बाधित हुई, जिसके बाद संशोधित कर मैच को 48 ओवरों का कर दिया गया. भारत ने रोहित-धवन के बाद कप्तान विराट कोहली और युवराज के बीच हुई 93 रनों की तेज-तर्रार साझेदारी की बदौलत संशोधित 48 ओवरों में तीन विकेट पर 319 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
टीम इंडिया के लिए आज अर्धशतक तो 4 बल्लेबाज़ों ने लगाया लेकिन सबसे आतिशी अंदाज़ में लगाया युवराज सिंह ने.
युवराज सिंह ने आज 29 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जो कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में 5वां सबसे तेज़ जबकि किसी भी भारतीय क्रिकेटर का सबसे तेज़ अर्धशतक है.
युवराज सिंह ने महज़ 32 गेंदों पर 1 छक्के और 8 चौके समेत 53 रन बनाए.