जीत के बाद टीम को डिनर कराने पहुंचे विराट, खूबसूरत अभिनेत्री रही साथ
कल रात एक बार फिर कप्तान विराट कोहली और क्रिस गेल की विस्फोटक पारी की मदद से आरसीबी की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत दर्ज करते हुए आईपीएल में अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है.
लेकिन कल ही नहीं इससे पहले 15 मई को भी विराट कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ धमाका किया था. जिसके बाद विराट की आतिशबाजी वाली शतकीय पारी पर पूरे देश की नज़र थी वहीं एक खास शख्स भी उन्हें मैदान पर गरजते-बरसते देख रहा था.
जी हां वो शख्स कोई और नहीं बल्कि विराट की लकी चार्म अनुष्का शर्मा हैं. गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अनुष्का शर्मा बेंगलुरू में विराट के साथ जीत का जश्न मनाने पहुंच गई.
अनुष्का और विराट ने आरसीबी टीम के साथ बेंगलुरू के एक जैपनीज़ रेस्टोरेंट ईडीओ में जाकर डिनर किया और साथ में तस्वीरें भी क्लिक की.
हाल में ऐसी खबरें आ रही थी कि विराट और अनुष्का के बीच सब कुछ ठीक नहीं है लेकिन अब इन तस्वीरों ने इस खबरों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है.
विराट कोहली कल रात आईपीएल इतिहास में 4000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. वहीं इस सीज़न में खेले 13 मुकाबलों में 865 रन बना चुके हैं.