RECORD: क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ ऐसा
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार हरफनमौला खेल के दम पर पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इसी के साथ मेजबानों ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली है.
इस मुकाबले को टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीता और क्रिकेट इतिहास का एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो आज से पहले कभी नहीं हुआ.
इसके टेस्ट की पहली पारी में रविन्द्र जडेजा (90), आर अश्विन (72) और जयंत यादव (55) ने शानदार अर्धशतक लगाए. इसके साथ तीनों स्पिनर्स ने मैच में व्यक्तिगत 4-4 विकेट भी लिए. ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है कि टीम के 3 बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाए हों और 4 विकेट भी हासिल किए हों.
तीनों बल्लेबाज़ों की शानदार पारी की मदद से भारतीय टीम ने पहली पारी में 417 रन बनाए और इंग्लैंड पर 134 रनों की बढ़त हासिल की. साथ ही तीनों गेंदबाज़ों ने मिलकर इंग्लैंड टीम के 12 विकेट चटकाए.
इस मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन यानि 90 रन और 4 विकेट के लिए ऑल-राउंडर रविन्द्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला.