श्रीसंत और आकाश चोपड़ा के बीच हुआ ट्विटर वॉर, श्रीसंत ने कहा, 'देश के लिए खेलूंगा'
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में मामले में जेल जा चुके एस श्रीसंत के बीच मैच फिक्सिंग को लेकर ट्विटर वॉर देखने को मिला.
इस जंग की शुरूआत तब हुई जब एक ट्विटर यूजर मनीष त्रिपाठी ने आकाश चोपड़ा से पुछा कि, सर श्रीसंत और आपको लेकर अफवाह उड़ रही है. आपका मानना है कि श्रीसंत अब क्रिकेट खेलने योग्य नहीं हैं. श्रीसंत की टिप्पणी पर आप क्या कहेंगे..?
इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, खेलने योग्य तो हैं लेकिन मेरी राय में कोई क्रिकेटर मैच स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बैन किया जाता है तो उसे फिर कभी वापसी का मौका नहीं मिलना चाहिए. क्रिकेट और देश को निजी स्वार्थ के लिए बेचने वाले व्यक्तियों को इस खेल से दोबारा जुड़ने देना सही नहीं है.
आकाश ने अपनी इस राय में श्रीसंत का जिक्र नहीं किया था लेकिन तभी इस बातचीत में श्रीसंत भी शामिल हो गए. श्रीसंत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आपकी इस तरह की दोहरी सोच कैसे हो सकती है. मुझे आपको ये बोलते हुए भी शर्म आ रही है. आपने जो भी कहा मुझे बहुत बुरा लगा है... लेकिन मैं खेलूंगा.
श्रीसंत के इस ट्वीट का जवाब देते हुए आकाश ने कहा, मेरी दोहरी सोच नहीं है.. बस मेरी राय है और मैं इस पर कायम हूं. मैंने किसी को कुछ नहीं कहा. अगर मेरा अपना भाई भी होता तो उसके लिए भी मेरी यही राय होती.
आकाश के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, फिक्सिंग के ही मामले में बैन झेल चुके पाकिस्तानी गेंदबाज मो. आमिर की आप तारीफ करते हैं और श्रीसंत की आलोचना.
इसी बीच श्रीसंत ने एक और ट्वीट कर कहा, मैं देश के लिए खेलूंगा. इससे फर्क नहीं पड़ता की मेरी वापसी की उम्मीद कितनी है. मुझ पर विश्वास करो मैं क्रिकेट दिल और जान से खेलता हूं.
इस पर आकाश ने कहा, मैं दुआ करता हूं भगवान आपकी मदद करे.
इस पर आकाश ने कहा, मैंने हमेशा तुम्हारी क्रिकेटिंग स्किल्स की तारीफ की है.
श्रीसंत अभी इस ट्वीटर वॉर को खत्म करने के मूड में नहीं थे. श्रीसंत ने इस बीच एक और ट्वीट कर कहा, आकाश मुझे उम्मीद नहीं थी कि आप 'देशद्रोही' जैसा शब्द इस्तेमाल करेंगे आकाश आपको बता दें कि इससे पहले भी 13 और लोग थे जिन पर फिक्सिंग जैसा चार्ज लगा था लेकिन वो बातें कभी बाहर नहीं आ पाईं.
इस गंभीर होती बातचीत के बीच आकाश ने श्रीसंत से कहा, मैंने 'देशद्रोही' शब्द का प्रयोग नहीं किया. फिक्सिंग पर मेरी राय किसी एक पर नहीं बल्कि सब पर लागु होती है.
आखिर में श्रीसंत ने ट्वीट कर कहा, आप सब मेरे लिए स्टैंड लिए इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. ये लड़ाई न्याय और शांति की है ना कि आलोचनाओं की.'